Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम चढ़े पर देश में राहत मिली क्या? आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट जानें
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं और अपने शहर के लेटेस्ट फ्यूल रेट से वाकिफ हो सकते हैं.
Petrol Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आज मजबूती देखी जा रही है और ये कल के मुकाबले बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि अभी क्रूड के दाम अपने उच्च स्तरों से काफी नीचे चल रहे हैं, इसके बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में आज उछाल देखा जा रहा है. वहीं देश में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी अपने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है पर कुछ एक शहरों में ईंधन के दाम में चेंज देखा गया है.
कच्चे तेल के लेटेस्ट दाम
अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.28 फीसदी की उछाल है और 72.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा डबल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 67.87 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार कर रहा है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में जानें पेट्रोल-डीजल के दाम
लखनऊ में पेट्रोल 2 पैसे महंगा होकर 96.56 रुपये प्रति लीटर पर है. डीजल के रेट 2 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
मेरठ में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 96.23 रुपये प्रति लीटर पर है. डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 89.42 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
मुजफ्फरनगर में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर है.
गाजियाबाद में बिना किसी बदलाव के पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. डीजल भी बिना किसी चेंज के 89.75 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. डीजल के दाम 12 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
आगरा में पेट्रोल 36 पैसे सस्ता होकर 96.63 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. डीजल 36 पैसे महंगा होकर 89.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
अपने शहर के हिसाब से कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम-
भारत में ग्राहकों की सुविधा के लिए तेल कंपनियां हर दिन एमएमएस के जरिए दाम चेक करने की सुविधा देते हैं. एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजें. अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें
Income Tax Return: 26 जून तक एक करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल, बीते वर्ष 8 जुलाई तक भरा गया था इतना आईटीआर