Petrol Diesel Price: क्रूड हुआ खूब सस्ता तो देश के इन शहरों में भी घटे पेट्रोल डीजल के दाम- जानें लेटेस्ट रेट
Petrol Diesel Rate Today: ग्लोबल बाजार में कच्चा तेल आज खूब सस्ता हुआ है और देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के सस्ते होने की अच्छी खबर मिली है. जानिए आपके शहर में कितने घटे हैं फ्यूल के दाम.
Petrol Diesel Rates on 31 May 2023: देश में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. इसके आधार पर देखा जा सकता है कि आज भी देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है.
कैसे हैं आज ग्लोबल कच्चे तेल के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दाम आज 4.58 फीसदी की गिरावट के साथ 73.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. इसके अलावा डबल्यूटीआई क्रूड का दाम मामूली चढ़ा है और ये 69.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
देश के अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल के दाम में कटौती हुई है और ये 27 पैसे गिरकर 96.65 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं डीजल के दाम में 14 पैसे की कटौती हुई है और ये 96.63 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं गाजियाबाद में आज पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये 96.44 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गाजियाबाद में डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं हुई है और ये 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. प्रयागराज में आज पेट्रोल 80 पैसे सस्ता हुआ है और 96.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं डीजल 20 पैसे महंगा होकर 90.82 रुपये प्रति लीटर पर है. लखनऊ में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता हुआ है और 96.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल 5 पैसे महंगा होकर 89.81 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. मेरठ में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.31 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. बुलंदशहर में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 97.44 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल 58 पैसे महंगा होकर 90.78 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
कैसे चेक करें फ्यूल रेट्स
आप अपने शहर के फ्यूल रेट्स मैसेज से भी चेक कर सकते हैं. जिस कंपनी को आप एसएमएस भेजेंगे वो आपको तुरंत आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट भेज देंगी. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में से इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर फ्यूल प्राइस चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें