(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel Price: इस मेट्रो सिटी में आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में महंगा हुआ है क्या
Petrol Diesel Price Today 26 September: आज इस शहर के लोगों के लिए अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाना महंगा पड़ेगा क्योंकि आईओसी ने वाहन ईंधन के दाम में यहां इजाफा कर दिया है. जानें नए रेट क्या हैं.
Petrol Diesel Price Today 26 September: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं और इसमें एक बदलाव देखने को मिला है. आईओसीएल (IOCL) ने देश में 26 सितंबर के पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के जो नए रेट जारी कर दिए हैं इसमें आज देश के चार प्रमुख महानगरों में से एक में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में इजाफा हो गया है. क्या ये आपका शहर है-ये आप यहां जान सकते हैं.
जानें सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली-पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये, डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
इस महानगर में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम
जैसा कि यहां बताए गए पेट्रोल डीजल के दाम के जरिए आप देख सकते हैं कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के वाहन ईंधन के दाम में कोई कटौती या इजाफा नहीं हुआ है पर दक्षिणी राज्य चेन्नई में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 94.33 रुपये प्रति लीटर के रेट पर आ गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम देखें तो इसमें बढ़ोतरी का रुख नजर आ रहा है. पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कच्चा तेल तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 86.21 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है और डबल्यूटीआई क्रूड 78.82 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर ट्रेड कर रहा है.
पटना में भी बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम
आज तेल कंपनियों ने पटना में पेट्रोल पर 35 पैसे बढ़ाए हैं जबकि डीजल में आज 32 पैसे का इजाफा किया गया है. पटना में आज 1 लीटर पेट्रोल 107.59 रुपये और 1 लीटर डीजल 94.36 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इस तरह चेक करें अपने शहर के पेट्रोल डीजल रेट
अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करना चाहते हैं तो इसे आप SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. आपको पेट्रोल-डीजल का प्राइस पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें
Stock Of The Week: इस हफ्ते शेयर बाजार में दमदार कमाई कराएंगे ये 5 स्टॉक ऑफ द वीक, जानें इन्हें