Petrol Diesel Price on 28 January 2023: देश में आज पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और चार प्रमुख महानगरों सहित अन्य शहरों में दाम स्थिर बने हुए हैं. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रोज की तरह सुबह पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं.


क्या हैं कच्चे तेल के भाव


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव आज गिरावट के साथ बने हुए हैं. ब्रेंट कॅूड के दाम 87 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं और 86.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं डबल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे हैं और 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.


चार महानगरों में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल के भाव-



  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


अन्य बड़े शहरों में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल?



  • नोएडा- पेट्रोल 97.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर

  • पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

  • गाजियाबाद- पेट्रोल 96.32 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ- पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर

  • पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर


इस तरह अपने शहर के ताजा रेट्स करें पता


आपको बता दें कि देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने की सुविधा देती है. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा. इसके साथ ही एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए अपने शहर का नया भाव पता चल जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Layoffs 2023: छंटनी के साथ कर्मचारियों के लिए बढ़ी एक और समस्या, जानिए अब क्या हो रही है परेशानी