Petrol Diesel New Rates: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन तय की जाती है. तेल कंपनियां हर दिन सुबह ईंधन की नई कीमत जारी करती हैं. ईंधन की कीमत घरेलू मार्केट और इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम के आधार पर ही तय की जाती है. हालांकि पिछले कुछ समय से कच्चे तेल के दाम के बढ़ने और घटने से ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्लूटीआई कच्चा तेल Crude Oil WTI 76.68 डॉलर प्रति बैरल पर करोबार कर रहा था. इस तेल में 1.27 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत 82.64 डॉलर प्रति बैरल था, जिसमें 1.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 


कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीच 10 मार्च 2023 की सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर हैं जबकि डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है. 


देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के नए रेट



  • नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

  • मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल का दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है.

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. 


इन शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव 


देश के प्रमुख शहरों के अलावा कुछ शहरों में भी पेट्रोल डीजल के रेट में बदलाव हुआ है. भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर और गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 


कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल के रेट


एसएमएस के माध्यम से आप पेट्रोल डीजल के नए रेट चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजें जबकि बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Adani Group: अडानी फैमिली फंड जुटाने के लिए अंबुजा सीमेंट्स की 4.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में, अगले हफ्ते ब्लॉक डील संभव