Petrol Rate Today: पेट्रोल भरवाने से पहले चेक कर लें आज के लेटेस्ट रेट्स, IOCL ने जारी कर दी नई कीमतें
Petrol Price in Delhi: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट जारी कर दिए हैं. पिछले 25 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Petrol Price in Delhi: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट जारी कर दिए हैं. पिछले 25 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में हर दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल की कीमतें 73 डॉलर के भी नीचे फिसल गई हैं. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज देश की राजधानी नई दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये पर है.
कच्चे तेल में गिरावट जारी
Oilprice.com के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां आज WTI Crude 13.06 फीसदी की गिरावट के साथ 68.15 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज 11.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 72.72 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है.
सरकार ने घटाया था उत्पाद शुल्क
आपको बता दें दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया था. केंद्र सरकार के इस कदम के बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी ईंधन पर वैट में कटौती की.
पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स (Petrol-Diesel Price on 28th November 2021)
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है वहीं, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.
- कोलकाता में पेट्रोल का रेट 104.67 रुपये और डीजल का भाव 89.79 रुपये प्रति लीटर पर है.
- इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और डीजल की कीमत 91.42 रुपये प्रति लीटर है.
6 बजे अपडेट होते हैं रेट्स
बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.