Petrol Diesel Price: नोएडा से लेकर जयपुर तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानें अपने शहरे के फ्यूल रेट
Petrol Diesel Price: देश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर है, जबकि कई शहरों में ईंधन की कीमत में बदलाव हुआ है.
Petrol-Diesel Rates: देश की तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी करती हैं. सोमवार को सुबह छह बजे जारी नए रेट्स के मुताबिक, कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल चुके हैं. वहीं नई दिल्ली समेत चार महानगरों में ईंधन की कीमत अपरिवर्तित हैं.
देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर पर बना हुआ है. कोलकाता में भी ईंधन की कीमत नहीं बदली है. यहां पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर है.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चा तेल उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.16 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 90.16 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 94.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था.
किन शहरों में बदल गए ईंधन के दाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 6 पैसे बढ़कर 97 रुपये लीटर और डीजल 90.14 रुपये लीटर है. वहीं लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 1 पैसा घटकर 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी में पेट्रोल 60 पैसे कम होकर 96.89 रुपये और डीजल 59 पैसे कम होकर 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 108.60 रुपये और डीजल 8 पैसे बढ़कर 93.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है.
मैसेज के जरिए चेक करें रेट्स
बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर नई कीमत पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर, HPCL के ग्राहक दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें