Petrol Diesel Price: देश के इस राज्य में घटे- इस राज्य में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें अपने शहर के फ्यूल रेट्स
Petrol Diesel Price Today 7 November 2022: कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम पर ज्यादा असर नहीं आ रहा है. जानिए आपके शहर में आज पेट्रोल डीजल के रेट क्या हैं.
![Petrol Diesel Price: देश के इस राज्य में घटे- इस राज्य में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें अपने शहर के फ्यूल रेट्स Petrol Diesel Price today reduced in Maharashtra and Increased in Punjab Rajasthan Petrol Diesel Price: देश के इस राज्य में घटे- इस राज्य में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें अपने शहर के फ्यूल रेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/adb7771d14081553a8944a3927ef0d7d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price Today 7 November 2022: पेट्रोल डीजल के रेट पर आपको आज भी मेट्रो शहरों में कोई राहत नहीं मिल रही है पर देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव देखा गया है. हर दिन सुबह 6 बजे देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल (Indian Oil) भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं. आज 7 नवंबर 2022 को देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं और यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कच्चे तेल के दाम ऊपर
कच्चे तेल के दाम आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. ब्रेंट क्रूड 97.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और डब्ल्यूटीआई क्रूड 91.62 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है.
देश के चारों महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल प्राइस-
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव
पंजाब में पेट्रोल 25 पैसे की तेजी के साथ 96.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. डीजल भी 25 पैसे की तेजी के साथ 87.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 32 पैसे घटकर 106.85 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. यहां डीजल की कीमत 33 पैसे घटकर 93.33 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है.
राजस्थान में 81 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल 108.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल 73 पैसे बढ़कर 94.08 रुपये पर आ गया है.
इस तरह चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस-
अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए आप SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Facebook Layoffs: अब Meta के एंप्लाइज पर लटकी तलवार, इसी हफ्ते शुरू होगी कंपनी में छंटनी- रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)