Petrol Price Today: आम जनता को झटका, महंगा हो गया तेल, 10 दिनों में 2.80 रुपये बढ़ीं पेट्रोल की कीमतें
Petrol Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
![Petrol Price Today: आम जनता को झटका, महंगा हो गया तेल, 10 दिनों में 2.80 रुपये बढ़ीं पेट्रोल की कीमतें Petrol diesel price today rise in delhi mumbai chennai and kolkata check here latest price Petrol Price Today: आम जनता को झटका, महंगा हो गया तेल, 10 दिनों में 2.80 रुपये बढ़ीं पेट्रोल की कीमतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/1ddee5fda29ecdad1634ba5f96d642d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Price Today on 11th October 2021: आम आदमी पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों (Petrol price today) में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 104.44 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल की कीमतों (Diesel price today) में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 82 डॉलर के पार पहुंच गई हैं.
2.80 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल की कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है. आपको बता दें पेट्रोल की कीमतों में अक्टूबर महीने में अब तक 2.80 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है. वहीं, 10 दिनों में डीजल 3.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
आइए चेक करें 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price Today on 11th october 2021)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये और डीजल का भाव 93.17 रुपये है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये और डीजल का भाव 101.03 रुपये है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.79 रुपये और डीजल का भाव 97.59 रुपये है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.09 रुपये और डीजल का भाव 96.28 रुपये है.
कई राज्यों में कीमतें 100 रुपये के पास
देश के 26 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में कीमत 110 रुपये के भी पार पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, नागालैंड, पुडुचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार है.
हर दिन 6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स
बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.
इस तरह एसएमएस से चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट्स
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
यह भी पढ़ें:
IPOs Till September 2021: भारतीय कंपनियों ने जनवरी से सितंबर के महीने में आईपीओ जमा किए 9.7 अरब डॉलर
वाहन डीलरों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है त्योहारी सीजन, जानिए क्या है इसकी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)