(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol-Diesel Price: एक जुलाई को यूपी से बिहार तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल! चेक करें ईंधन की नई कीमत
Petrol-Diesel Rates: पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी हो चुकी है. कई शहरों में इसके दाम में बदलाव देखा जा रहा है. आइए जानते हैं नई कीमत कहां पर क्या है.
Petrol-Diesel Price on 1st July: देश के तेल कंपनियों ने एक जुलाई 2023 को पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है. हालांकि अभी देश की राजधानी समेत कई महानगरों में ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर प्रति लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल का क्या है हाल
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.84 फीसदी उछलकर 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा चुका है. वहीं 0.91 फीसदी बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 6 पैसे बढ़कर 96.64 रुपये और डीजल 7 पैसे बढ़कर 89.82 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये पर स्थिर हैं. प्रयागराज में पेट्रोल 33 पैसे घटकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है.
राजस्थान के जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 57 पैसे बढ़कर 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 51 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 107.30 रुपये और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर है.
अपने शहर के रेट्स ऐसे करें चेक
एसएमएस के जरिए आप अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर, इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजना होगा.
ये भी पढ़ें
LPG Cylider Price: एलपीजी के नए रेट जारी, जानिए कितने में बिक रहा रसोई और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर