Petrol-Diesel Rates: देश के सभी राज्यों और शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स अपडेट कर दिए गए हैं. तेल कंपनियों ने ईंधन की नई कीमत सुबह 6 बजे जारी की है. नई दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं, जबकि अन्य शहरों में ईंधन की कीमत बदल गई है. 


दूसरी ओर कच्चा तेल इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है. डब्लूटीआई क्रूड तेल इंटरनेशनल मार्केट में 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 91.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं कमोडिटी मार्केट में ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 92.23 डॉलर प्रति बैरल पर है. 


चार प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल की कीमत 



  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर


किन शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल की कीमत 


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी में पेट्रोल 51 पैसे घटकर 97.05 रुपये लीटर और डीजल 49 पैसे कम होकर 90.24 रुपये लीटर है. प्रयागराज में 79 पैसे पेट्रोल घटकर 96.66 रुपये लीटर और डीजल 77 पैसे कम होकर 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. 


गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत 20 पैसे घटकर 96.87 रुपये और डीजल 90.04 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 30 पैसे बढ़कर 108.37 रुपये और डीजल 27 पैसे बढ़कर 93.62 रुपये लीटर बिक रहा है. पटना में 30 पैसे बढ़कर पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 28 पैसे बढ़कर 94.32 रुपये लीटर है. 


ऐसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट 


HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजकर ईंधन की नई कीमत अपने शहर का पता कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


SEBI: सेबी ने बढ़ा दी बाजार अफवाहों के सत्यापन की समयसीमा, जानें अब कब से लागू होंगे नए नियम