Petrol Diesel Price 8th May 2023: तेल कंपनियों की ओर से सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी करने के बाद मेट्रो से लेकर छोटे शहरों के लिए फ्यूल रेट अपडेट हो चुके हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि कई शहरों में फ्यूल रेट्स की कीमत चेंज हुए हैं.
वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत .10 फीसदी बढ़कर 71.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड तेल के दाम में 0.03 फीसदी की गिरावट हुई है और यह 75.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल यहां एक लीटर 94.27 रुपये में मिलता है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है.
किन शहरों में बदल गए फ्यूल रेट
नोएडा में पेट्रोल की कीमत 6 पैसा बढ़ा है और एक लीटर 96.64 रुपये, डीजल 7 पैसा बढ़कर 89.82 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 16 पैसे घटकर 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 89.65 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल की कीमत 71 फीसदी सस्ता हुआ है और यह 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 108.67 रुपये और 93.89 रुपये लीटर मिल रहा है.
कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट
अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं और एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक हैं तो HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक SP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजें. इसके बाद आपके फोन पर पेट्रोल डीजल के दाम भेज दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
FM Economy Review: आर्थिक स्थिरता की समीक्षा करेंगी वित्त मंत्री, बजट के बाद एफएसडीसी की पहली बैठक