Petrol-Diesel Price: महंगा हो गया कच्चा तेल पर देश के इन शहरों में आज सस्ता हुआ फ्यूल-जानें रेट
Petrol-Diesel Price on 7 June 2023: पेट्रोल और डीजल के रेट आपके शहर में आज बढ़े हैं या घटे ये आप यहां जान सकते हैं. ग्लोबल बाजार में हालांकि कच्चा तेल महंगा हो गया है.
![Petrol-Diesel Price: महंगा हो गया कच्चा तेल पर देश के इन शहरों में आज सस्ता हुआ फ्यूल-जानें रेट Petrol-Diesel Prices are revised in some states but crude oil rates are surging today due to increased demand Petrol-Diesel Price: महंगा हो गया कच्चा तेल पर देश के इन शहरों में आज सस्ता हुआ फ्यूल-जानें रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/70f962fce05459191a028750da90f7061684804472755279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol-Diesel Price on 7 June 2023: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आज तेजी देखी जा रही है. पिछले कई दिनों से क्रूड कीमतों में गिरावट के बाद आज दाम चढ़े हैं. हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बहुत ज्यादा उछाल नहीं है और ब्रेंट क्रूड 0.09 फीसदी चढ़कर 76.36 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. इसके अलावा डबल्यूटीआई क्रूड 0.13 फीसदी चढ़कर 71.83 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर मिल रहा है.
भारत में कैसे हैं आज पेट्रोल और डीजल के दाम
देश में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है और राजधानी दिल्ली समेत चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं. हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है.
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्लीः पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबईः पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाताः पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नईः पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदल गए आज पेट्रोल और डीजल के दाम
कर्नाटक की राजधानी बंग्लुरू में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 46 पैसे सस्ता होकर 107.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 43 पैसे सस्ता होकर 94.09 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. तेलंगाना के हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
उत्तर प्रदेश के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल के दाम 28 पैसे सस्ते होकर 96.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 96.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल बिना किसी बदलाव के 89.75 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. मेरठ में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 96.46 रुपये और डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 96.56 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है और डीजल 1 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है.
कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट
अगर आप अपने शहर का फ्यूल रेट चेक करना चाहते हैं तो आपको मैसेज करना होगा. मैसेज तेल कंपनियों के नंबर पर करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर, एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
यूजर्स की नाराजगी पर बजाज फाइनेंस का फैसला, टेलीमार्केटिंग कॉल्स पर निर्भरता कम करेगी कंपनी!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)