Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बीच क्या सस्ते पेट्रोल-डीजल का मिलेगा फायदा! सरकार ने दिया ये जवाब
Crude Oil Prices: पिछले हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गया था.
Crude Oil Prices Latest Update: लंबे वक्त इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है. ऐसे में भारत में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द दी इसका फायदा आम लोगों को मिल सकता है. देश में पेट्रोल-डीजल के प्राइस (Petrol-Diesel Price) में कमी देखी जा सकती हैं. इस सभी कयासों के बीच देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह (Petroleum Minister Hardeep Puri) ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि फिलहाल तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव करने के मूड में नहीं हैं. ध्यान देने वाली बात ये हैं कि देश में पिछले कई महीने से पेट्रोल-डीजल के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.
फिलहाल रेट नहीं होंगे कम
पिछले हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गया था. ऐसे में लगातार यह उम्मीद जताई जा रही थी कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की जा सकती है, लेकिन पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) के बयान के बाद यह साफ हो गया कि फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह की कमी नहीं की जाएगी. सरकार ने बताया कि पिछले कुछ वक्त से तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल पर बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में कंपनियों को अपने नुकसान भरपाई के लिए फिलहाल कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं करना होगा.
कच्चे तेल के ताजा रेट
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) आज 92.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) के रेट देखें तो ये 86.79 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है. पिछले हफ्ते क्रूड ऑयल (Crude Oil) के रेट में कमी के बाद भी पेट्रोल-डीजल के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर आज के पेट्रोल-डीजल के प्राइस (Petrol Diesel Price 10 September 2022) की बात करें तो दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
सरकार ने कम की थी एक्साइज ड्यूटी
21 मई 2022 को केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के प्राइस को देखते हुए सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में बड़ी कटौती की थी. इस कटौती के बाद देश में पेट्रोल के दामों में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी. इसके बाद से ही लगातार अब तक देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता है.
ये भी पढ़ें-
Loan Costly: इन दो सरकारी बैंक के ग्राहकों को झटका! बैंक ने बढ़ाया MCLR, लोन लेना हुआ महंगा