Petrol Diesel Price Today: दिल्ली समेत कई शहरों में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव
Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. ईंधन के दामों में फिलहाल कमी के आसार नहीं हैं.
Petrol Diesel Price Today: देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं और आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं. आज एक बार फिर वैश्विक कच्चे तेल की दरों में उछाल के बाद ईंधन की कीमतें अब तक के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल की दरें 35 पैसे बढ़कर क्रमश: 106.54 रुपये और 95.27 रुपये प्रति लीटर हो गईं हैं.
कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंचे
आर्थिक नगरी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 112.44 रुपये और डीजल के दाम 103.26 रुपये हो गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 103 रुपये प्रति लीटर के निशान को पार कर गई है और वर्तमान में यह 103.26 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. वहीं डीजल की कीमत 99.59 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल के जाम 107.12 रुपये और डीजल की कीमत 98.38 रुपये है.
दिल्ली सहित प्रमुख मेट्रो शहरो में आज ये हैं पेट्रोल और डीजल का रेट
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 106.54 95.24
मुंबई 112.44 103.26
कोलकाता 107.11 98.38
चेन्नई 103.61 99.59
नोएडा 103.74 95.61
बेंगलुरु 110.25 101.12
हैदराबाद 110.82 103.94
पटना 110.04 101.86
जयपुर 113.74 104.96
लखनऊ 103.52 95.72
गुरुग्राम 104.15 96.02
चंडीगढ़ 102.54 94.99
(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में हैं)
कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो में डीजल के दाम 100 रुपये के पार
गौरतलब है कि देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं. वहीं डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, कर्नाटक, झारखंड, गोवा और लद्दाख सहित एक दर्जन से अधिक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं. बता दें कि फिलहाल देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों में तुरंत कमी होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि तेल की आपूर्ति और मांग के मुद्दे पर केंद्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों के साथ बातचीत कर रही है लेकिन कीमतों में तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें
नोएडा: धार्मिक जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले तीन शख्स गिरफ्तार