पेट्रोल-डीजल को लेकर सरकार का फेस्टिव गिफ्ट, 7 साल पुरानी मांग पर बड़े फैसले से कई राज्यों में होगा सस्ता
Petrol-Diesel: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस फैसले की पूरी जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा कि धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत है.
Petrol-Diesel: दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ा गिफ्ट दिया है. उनके लिए कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट कम हो गए हैं क्योंकि सरकार ने पेट्रोल-डीजल डीलरों की 7 साल से चली आ रही मांग को पूरा किया है जिसके तहत डीलर मार्जिन को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे आईओसी ने दूरदराज के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए इंटर-स्टेट माल ढुलाई को रैशनलाइज करने का भी बड़ा फैसला लिया है. इसका अर्थ है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूरदराज की जगहों से जो तेल मंगाया जाता है, उसके लिए भी ढुलाई की दरों में बदलाव किया गया है. ये बदली हुई दरें कल रात यानी 30 अक्टूबर 2024 से लागू हो चुकी हैं.
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस फैसले की पूरी जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा कि ...
धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत! 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी! उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं. तेल कंपनियों के दूरदराज़ स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय. इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल होगा और सस्ता!
धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत!
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 29, 2024
7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी!
उपभोकताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं।
तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज़ स्थानों (तेल विपणन… https://t.co/SbKtxzYZGR pic.twitter.com/oZDl7ulljF
आपके लिए क्या है इस फैसले का मतलब
जिन राज्यों में चुनाव के तहत आचार संहिता लागू है, उनको छोड़कर देश के कई राज्यों में डीलर मार्जिन-कमीशन को बढ़ाया गया है. इसके अलावा सबसे बड़ा फायदा ये है कि आम ग्राहकों के लिए कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. जैसे कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्य हैं जहां पेट्रोल-डीजल के दाम घटेंगे. सरकार के फैसले के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इंट्रा-स्टेट फ्रेट रेशनलाइजेशन का भी फैसला किया है जिसके बाद डीलरों को दूसरे राज्यों से तेल मंगाने पर अच्छे मार्जिन-कमीशन मिलेंगे. इसका फायदा रिट्ल ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा तो ग्राहकों के लिए पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा.
ये भी पढ़ें