Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम चढ़े, देश में गुरुग्राम सहित इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
Petrol Diesel Rate: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम चार महानगरों में तो बिना किसी बदलाव के दिखाई दे रहे हैं पर कुछ शहरों में इसमें बदलाव देखा जा रहा है. जानें आपके शहर में कितने रुपये पर फ्यूल मिल रहा है.
Petrol Diesel Rate: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में तेजी देखी जा रही है और अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है. ताजा ट्रेड में डबल्यूटीआई क्रूड 0.05 फीसदी चढ़कर 75.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड में 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 80.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
देश में कैसे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में पेट्रोल के दाम देखें तो चार प्रमुख महानगरों यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल बिना किसी बदलाव के दिखाई दे रहे हैं. हालांकि कुछ अन्य शहरों में फ्यूल के रेट में बदलाव देखा गया है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जानें
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
एनसीआर के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट जानें
गौतम बुद्धनगर- पेट्रोल 8 पैसे बढ़कर 97 रुपये, डीजल बिना बदलाव के 90.4 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद- पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 96.58 रुपये, डीजल 13 पैसे गिरकर 89.62 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम-पेट्रोल 19 पैसे गिरकर 96.99 रुपये, डीजल 39 पैसे चढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य शहरों में कैसे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पटना- पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 107.54 रुपये, डीजल 11 पैसे गिरकर 94.32 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद- पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 109.66 रुपये, डीजल बिना बदलाव के 97.82 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 1 पैसे गिरकर 96.57 रुपये, डीजल 1 पैसे गिरकर 89.76 रुपये प्रति लीटर
अपने शहर के हिसाब से कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम-
भारत में ग्राहकों की सुविधा के लिए तेल कंपनियां हर दिन एमएमएस के जरिए दाम चेक करने की सुविधा देते हैं. एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजें. अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें