Petrol Diesel Rate: देश में आम जनता को पेट्रोल डीजल के रेट घटने की खबर सुनने को नहीं मिल रही है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 116 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है. आखिरी बार 22 मई को पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती हुई थी जब 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. जहां तक कच्चे तेल के भाव की बात है ये फिर से बढ़त दिखा रहा है. 


कच्चे तेल के दाम
कच्चे तेल के दाम देखें तो आज इसमें फिर तेजी दर्ज की जा रही है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में 95 डॉलर के पास के लेवल देखे जा रहे हैं और ये आज 94.37 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 88.84 डॉलर प्रति बैरल के रेट देखे जा रहे हैं.


देश के चार प्रमुख महानगरों में फ्यूल के रेट 


दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर 
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर 
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर 
गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर


आप भी घर बैठे चेक कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट तेल कंपनियां तय करती हैं. सुबह 6 बजे हर दिन नए रेट्स जारी किए जाते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट के बारे में जान सकते हैं. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर लेटेस्ट रेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Expressway News: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे बदलेगा किस्मत, इन इलाकों के प्लॉट और प्रॉपर्टी के दामों में इजाफा होने की है उम्मीद!


Fact Check: क्या UIDAI आपकी फाइनेंशियल गतिविधियों को Aadhaar के जरिए कर रहा है ट्रैक! जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई