Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच इन जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें डिटेल
Petrol Diesel Rate: शुक्रवार के दिन भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. वहीं कच्चे तेल के दाम की बात करें तो इसमें भी आज गिरावट दर्ज की जा रही है.
![Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच इन जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें डिटेल Petrol Diesel Rate hike in many cities 21 April crude oil price increases check latest Update Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच इन जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/f3f5bc395547f363bc80cd5bffb178b41682041199334330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price on 21 April 2023: पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन जारी होते हैं. तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट जारी करती हैं. वहीं कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट हुई है. यह 34 फीसदी की गिरावट के साथ 77.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 80.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
कहां-कहां बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में पेट्रोल के दाम में 96.65 रुपये प्रति लीटर पर है और यहां 27 पैसा की कमी आई है. डीजल की बात करें तो यह 89.82 रुपये प्रति लीटर पर है और इसमें 26 पैसे की कमी आई है. गुरुग्राम में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपये और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 89.91 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ-पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3 पैसे महंगा होकर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल 88 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये और डीजल 82 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है.
हर दिन अपने शहर का ताजा फ्यूल रेट करें चेक
गौरतलब है कि भारत में हर दिन सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम को जारी किया जाता है. आप अपने शहर का रेट एसएमएस से चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)