Petrol-Diesel: सिर्फ 15 दिनों में 12.2 लाख टन बिका पेट्रोल, डीजल ने भी दर्ज की रिकॉर्ड बढ़ोतरी
Petrol Diesel Rate: फरवरी के दौरान पेट्रोल और डीजल ईंधन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है. अभी तक पेट्रोल की सेल 18 फीसदी उछलकर 12.2 लाख टन पर पहुंच चुकी है.
Petrol Diesel Rate: फरवरी के दौरान फ्यूल डिमांड में में तेज बढ़ोतरी देखी गई है, क्योंकि जनवरी में पेट्रोल और डीजल की खपत बढ़कर डबल डिजिट में पहुंच चुकी थी. गुरुवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोल की बिक्री 15 फरवरी तक 18 फीसदी बढ़कर 12.2 लाख टन हो चुका है, जो पिछले साल इस अवधि की तुलना में 10.4 लाख टन था.
आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले कोविड काल के दौरान यानी 2021 के हाफ फरवरी तक इसकी सेल 18.3 फीसदी बढ़ी थी, जो 2020 के दौरान इस अवधि में 15.7 फीसदी थी. वहीं महीने दर महीने की बात करें तो पिछले महीने की तुलना फ्यूल की मांग में 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि सेल में 5.1 फीसदी की गिरावट आई है.
कितनी बढ़ी डीजल की खपत
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजल की सेल 1 से 15 फरवरी के दौरान पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी बढ़कर 33.3 लाख टन पहुंच चुकी है. डीजल की खपत इससे पहले फरवरी 2021 के दौरान 16.7 फीसदी बढ़ी थी, जो 2020 की तुलना में 7 फीसदी ज्यादा थी. महीने दर महीने के मुताबिक, पिछले महीने 3.01 मिलियन की तुलना में इस बार 10.3 फीसदी सेल बढ़ी है. हालांकि डीजल की खपत 8.6 फीसदी जनवरी की तुलना में कम हुई है.
तेजी से बढ़ी मांग
ईंधन की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. पीटीआई के मुताबिक डीजल की डिमांड में हुई बढ़ोतरी की वजह ज्यादा संख्या में ट्रकों का रोड पर चलना है. साथ ही एग्रीकल्चर सेक्टर में सिंचाई आदि की वजह से भी इसमें वृद्धि हुई है. दूसरी ओर जनवरी में डिमांड कम होने से बढ़ोतरी नजर आ रही है. इसके अलावा, छुट्टियों में यात्रा की डिमांड की वजह से पेट्रोल की खपत बढ़ी है.
जेट फ्यूल में की भी बढ़ी डिमांड
हवाई जहाजों और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद फरवरी में जेट फ्यूल की डिमांड भी बढ़ी है. यह 1 से 15 फरवरी के बीच बढ़कर 2,94,000 टन पहुंच चुका है. यह फरवरी 2021 की तुलना में 35.6 फीसदी ज्यादा है, लेकिन फरवरी 2020 की तुलना में 12.8 फीसदी कम है. महीने दर महीने सेल 4.22 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा, कुकिंग गैस LPG की सेल 4.1 फीसदी बढ़कर 1.39 मिलियन टन हो चुकी है.
ये भी पढ़ें