Petrol Diesel Price on 02 March 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. शुक्रवार के दिन यानी 2 मार्च 2023 को कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा (Crude Oil Price) देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) जहां 1.03 फीसदी तो वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 0.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में  ब्रेंट क्रूड ऑयल  84.31 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 77.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में कच्चे तेल के दाम में बढ़त के बाद कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव दर्ज (Petrol Diesel Price Today) किया गया है. देश के महानगरों में से एक चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 पैसे और 9 पैसे की कमी दर्ज की गई है और यह 102.63 रुपये और 94.24 लीटर बिक रहा है. आइए जानते हैं बाकी शहरों का हाल-


जानिए किन शहरों में आज बदले फ्यूल रेट्स-


दिल्ली में तो आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन नोएडा में पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. आज जयपुर में पेट्रोल 59 पैस और डीजल 53 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये और 93.36 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. आज देहरादून में पेट्रोल 4 पैसे और डीजल 3 पैसे सस्ता होकर 95.25 रुपये और 90.32 रुपये लीटर बिक रहा है.


चार महानगरों के पेट्रोल-डीजल के दाम-


दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर


हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नये रेट्स-


भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के नये रेट्स पेट्रोल-डीजल कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं. यह दाम इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों पर ही तय होते हैं. अपने शहर की की नई कीमतों को चेक करने के लिए आपको केवल मोबाइल के जरिए SMS भेजना होगा. इसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम का नया अपडेट आपको मिल जाएगा. 


एचपीसीएल  (HPCL) के कस्टमर पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए  HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इंडियन इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. इसके बाद तेल कंपनी कुछ ही मिनट में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेज देगी.


ये भी पढ़ें-


Ola: दो ओला स्कूटर्स का मालिक है ये डिलीवरी ब्वॉय, खुद कंपनी के मालिक ने तस्वीर शेयर करके दी बधाई