Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल, कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें फ्यूल रेट्स
Petrol Diesel Price Today: देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है, जिस कारण कई जगहों पर फ्यूल सस्ता और महंगा हो चुका है.
Petrol Diesel Price on 7 April 2023: कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में पिछले कुछ दिनों में उठापटक जारी है. आज की बात करें तो शुक्रवार 7 अप्रैल को कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की जा रही हैं. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 85.12 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम की बात करें तो इसमें 0.11 फीसदी की तेजी के बाद यह 80.70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. इस बढ़त के बाद आज देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली तेजी देखने (Petrol Diesel Price) को मिली है, लेकिन देश के चारों महानगरों में कीमत स्थिर हैं.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत जानें-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
किन शहरों आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव
आज गुरुग्राम में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपये और 89.91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आज नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 11 पैसे महंगा होकर 96.76 रुपये और 89.93 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. आज पटना में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 5 पैसे महंगा होकर 107.48 रुपये और 94.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
अपने शहर के हिसाब से चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमत-
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को चेक करने के लिए सरकारी तेल कंपनियां एसएमएस की सुविधा देती हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल के जरिए अपने शहर का कोड डालकर दिए गए नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में शहर के हिसाब से नया पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता चल जाएगा. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल -डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें.
ये भी पढ़ें-