Petrol Diesel Price on 09 March 2023: देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के नये रेट्स (Petrol Diesel Price Today) सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं. यह रेट्स इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) के आधार पर तय होते हैं. आज की बात करें तो 9 मार्च 2023 को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) में 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट के बाद यह  76.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में आज 0.76 फीसदी की कमी दर्ज की गई है और यह 82.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.


इस मेट्रो शहर में आज बदला पेट्रोल-डीजल का दाम-


इस कमी के बाद भी आज चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त देखी जा रही है. चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 09 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपये प्रति लीटर और 94.33 प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में दाम अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.


इन शहरों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के दाम-


आज अहमदाबाद में पेट्रोल-डीजल 70-70 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये और 92.17 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. नोएडा में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल भी 10 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 24 पैसे सस्ता होकर 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में आज पेट्रोल 3 पैसे और डीजल 3 पैसे सस्ता होकर 96.33 रुपये और 89.53 रुपये लीटर बिक रहा है. आज रायपुर में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 102.66 रुपये और 95.64 लीटर बिक रहा है.


शहर के हिसाब से चेक करें ताजा रेट्स-


पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स चेक करने के लिए आपको केवल एक SMS करना होगा. देश के ज्यादातर सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों को यह सुविधा देती है. इंडियन इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं पेट्रोल-डीजल के रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. वहीं एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद तेल कंपनी कुछ ही मिनटों में ग्राहक को मैसेज के जरिए नए दाम के बारे में जानकारी दे देगी.


ये भी पढ़ें-


Cryptocurrency: क्रिप्टो पर नकेल कसने की तैयारी, देश में क्रिप्टोकरेंसी पर मनी लॉन्ड्रिंग के प्रावधान लागू हुए