Petrol Diesel Price on 1 February 2023: आज से नये महीने का आगाज हो चुका है. 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश के सामने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी. साल 2024 का साल चुनावी साल है. आज के बजट से जनता (Budget 2023) को उम्मीद है कि सरकार कुछ ऐसे कदम उठाएगी जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी. ऐसे में वित्त मंत्री के साल 2023 के बजट पेश करने से पहले क्या आज पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव हुआ है? आइए जानते हैं इस बारे में.
सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव जारी कर दिए हैं. देश के प्रमुख महानगर जैसे दिल्ली, मुबंई, चेन्नई और कोलकता में पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. इन चारों शहरों में भाव अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं. भारत में लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार बड़ा बदलाव 21 मई 2022 को हुआ था जब सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये और 6 रुपये लीटर की कमी की थी.
जानें चारों महानगरों में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.25 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
क्या है अन्य शहरों का हाल?
- पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम- पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर- पेट्रोल 108.54 रुपये और डीजल 93.77 रुपये प्रति लीटर
अपने शहर का नया प्राइस इस तरह करें चेक-
तेल कंपनियों अपने कस्टमर्स को SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल के भाव को चेक करने की सुविधा देते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद तेल कंपनी अपने ग्राहक को उस शहर का नया प्राइस SMS के जरिए भेज देगी.
ये भी पढ़ें-
Budget Expectations 2023: आम लोगों को निर्मला सीतारमण के बजट से हैं यह उम्मीदें, यहां पढ़ें डिटेल्स