(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel Price: नोएडा, गुरुग्राम, पटना समेत इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज के नये फ्यूल प्राइस
Petrol Diesel Price: भारत में सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के भाव को सुबह 6 बजे जारी करती है. आप इन प्राइस को SMS के जरिए चेक कर सकते हैं.
Petrol Diesel Price on 10 February 2023: भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के नये भाव को सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है. यह प्राइस इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं. आज यानी 10 फरवरी, 2022 को क्रूड ऑयल के प्राइस की बात की जाए तो इसमें कमी देखी जा रही है. डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) में आज 0.33 फीसदी की कमी के बाद यह 77.80 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की बात करें तो इसके प्राइस में 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ ही यह 84.35 डॉलर प्रति बैरल पर करोबार कर रहा है. ऐसे में इस गिरावट के बाद आज भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी देखी गई है. आइए जानते हैं इस बारे में.
इन प्रमुख शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम-
देश की राजधानी दिल्ली में तो पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन NCR के कई इलाकों में आज रेट में बदलाव देखे जा सकते हैं. नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 0.19 पैसे सस्ता होकर 96.60 रुपये और 89.77 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं गुरुग्राम की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये और 89.76 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल-डीजल 77 पैसे और डीजल 72 पैसे सस्ता होकर 107.35 रुपये और 94.14 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
जानिए चारों महानगरों का हाल-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
हर दिन चेक कर सकते हैं अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस-
सरकारी तेल कंपनियां 15 जून, 2017 के बाद से हर दिन पेट्रोल-डीजल के भाव को शहरों और राज्यों के अनुसार जारी करती हैं. इन प्राइसेस को आप घर बैठे के SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें और एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें.इसके कुछ मिनट बाद ही कंपनी आपको शहर का नया भाव SMS के जरिए भेज देगी.
ये भी पढ़ें-