Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या पेट्रोल-डीजल के प्राइस में दर्ज की गई गिरावट? यहां चेक करें भाव
Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कल गिरावट दर्ज की गई है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 93.99 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है.
![Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या पेट्रोल-डीजल के प्राइस में दर्ज की गई गिरावट? यहां चेक करें भाव Petrol Diesel Rate Today 12 October 2022 rates petrol diesel price unchanged know latest price Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या पेट्रोल-डीजल के प्राइस में दर्ज की गई गिरावट? यहां चेक करें भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/b81644fa88fd085117140db16903da1c1665538632811279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price 12 October 2022: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil Prices) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद कल उसकी प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है. ओपेक (OPEC) ने हाल में फैसला लिया है कि वह अपने कच्चे तेल के उत्पादन को कम करने का फैसला लिया था. इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया था, लेकिन कल इसकी कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या आम आम आदमी को पेट्रोल-डीजल के प्राइस में कुछ राहत मिलती है.
देश के प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल प्राइस जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक पेट्रोल-डीजल प्राइस में आज किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में लंबे वक्त से किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस-
- दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.96 रुपये लीटर
- पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु-पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम -पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत-
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कल गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 93.99 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है और डबल्यूटीआई क्रूड 88.86 डॉलर के रेट पर बना हुआ है. तेल निर्यातक देशों के समूह यानी ओपेक+ ने कच्चे तेल के उत्पादन में कमी करने का फैसला किया है. इस फैसले का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय बाजार के क्रूड ऑयल के प्राइस पर पड़ा है, लेकिन पिछले दो दिन से कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस इस तरह करें चेक-
ग्राहक घर बैठे केवल SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल को चेक किया जा सकता है. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें.वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
IMF Growth Forecast: IMF ने घटाया भारत के आर्थिक विकास का अनुमान, 2022-23 में 6.8% रह सकता है GDP
Right To Work: 13.51 लाख करोड़ रुपये सलाना खर्च करने पर देश में सबको मिल सकता रोजगार!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)