Petrol Diesel Price in 15 October 2022: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखते को मिली हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या देश की आम जनता को इस गिरावट का फायदा होगा. आज सुबह 6 बजे देश की सरकारी तेल कंपनियों हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने अपने पेट्रोल-डीजल के प्राइस जारी कर दिए हैं. ध्यान देने वाली बात ये हैं कि आज की कीमतों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के प्राइस (Petrol-Diesel Price Today 15 October 2022) पुराने रेट पर बने हुए हैं, लेकिन राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल प्राइस में कुछ बदलाव देखने को मिला है.
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के प्राइस देखें गए बदलाव-
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में पूरे 0.87 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है और अब इसका प्राइस 95.93 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. वहीं यहां डीजल के प्राइस में 0.74 रुपये का इजाफा हुआ है और यह 82.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल के प्राइस में 0.44 रुपये और डीजल के प्राइस में 0.41 रुपये की बढ़त के बाद पेट्रोल 100.79 रुपये और डीजल 86.05 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. हरियाणा में पेट्रोल के प्राइस में 0.21 रुपये की कमी के बाद 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.19 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं पंजाब में पेट्रोल के प्राइस में 0.54 रुपये और डीजल 0.53 रुपये प्रति लीटर प्राइस में कमी के बाद पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.71 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है.
यहां जानें देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस-
दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
पटना-पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद- 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की कीमतों के बारे में जानें-
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के प्राइस में गिरावट के बाद यह 91.63 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. वहीं डबल्यूटीआई क्रूड में गिरावट के बाद वह 85.61 डॉलर प्रति बैरल के प्राइस पर बना हुआ है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि आने वाले दिनों में लोगों को पेट्रोल-डीजल प्राइस में राहत मिलेगा.
इस तरह चेक करें पेट्रोल-डीजल प्राइस-
ग्राहक घर बैठे केवल SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल चेक कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-