Petrol Diesel Price in 18 December 2022: साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में भारी गिरावट पिछले कुछ वक्त में दर्ज की गई है. आखिरी कारोबारी दिन डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) के भाव में 1.82 फीसदी की कमी देखी गई है. इसके बाद यह 74.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.


ब्रेंट क्रूड ऑयल के प्राइस (Brent Crude Oil Price) के भाव में 2.17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है और यह 79.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रविवार 18 दिसंबर, 2022 को क्या पेट्रोल-डीजल के प्राइस में कोई बदलाव हुआ है. देश के प्रमुख शहरों में आज भी पेट्रोल-डीजल अपने पुराने भाव पर बिक रहे हैं. उन्हें किसी तरह का चेंज नहीं हुआ है.


भारत में हर दिन सुबह 6 बजे देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ताजा पेट्रोल-डीजल प्राइस जारी करती है. आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का प्राइस क्या है-
 
महानगरों में कितने में मिल रहा है पेट्रोल-डीजल-



  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर


देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस-



  • नोएडा- पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

  • गाजियाबाद- पेट्रोल 96.50 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.68 रुपये प्रति लीटर

  • गुरुग्राम-पेट्रोल 97.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

  • अलवर- पेट्रोल 109.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर


अपने शहर का पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस चेक करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप-
तेल कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस SMS पर चेक करने की फैसिलिटी देती है. अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कंपनी उस शहर के नए भाव को कस्टमर के मोबाइल पर भेज देगी.


ये भी पढ़ें-


IRCTC Tour Package: अंडमान की सैर करने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इस टूर पैकेज में करें बुकिंग! रहने-खाने के साथ मिलेगी यह फैसिलिटी