Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में इजाफा, मगर देश के कई शहरों में घट गए दाम, जानें ताजा भाव
Petrol Diesel Price on 18 July: मंगलवार को कच्चे तेल के दाम में बढ़त दर्ज की गई है और इसके बाद भी आज भारत के कई शहरों में फ्यूल के रेट घटे हैं.
![Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में इजाफा, मगर देश के कई शहरों में घट गए दाम, जानें ताजा भाव Petrol Diesel Rate Today 18 July 2023 Fuel Price Decreases in Gaya Noida Jaipur See Details Here Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में इजाफा, मगर देश के कई शहरों में घट गए दाम, जानें ताजा भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/3ab476ab1318074391b356d2f18dc6f91689643307205279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Rate on 18 July 2023: देश की सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) को सुबह 6 बजे जारी करती हैं. आज की बात करें तो देश के चार महानगरों समेत सभी शहरों में फ्यूल के रेट जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज इसकी कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89,62 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल का क्या है हाल?
मंगलवार को कच्चे तेल हरे निशान में दिखाई दे रहा है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमत में 0.27 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 74.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 78.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-
- अहमदाबाद- पेट्रोल 1 पैसे महंगा होकर 96.51 रुपये, डीजल 1 पैसे महंगा होकर 92.25 रुपये लीटर
- अजमेर- पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 108.38 रुपये, डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 93.63 रुपये लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये, डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर
- गया- पेट्रोल 67 पैसे सस्ता होकर 107.94 रुपये, डीजल 62 पैसे सस्ता होकर 94.69 रुपये लीटर
- गोरखपुर- पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.81 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.99 रुपये लीटर
- गुरुग्राम- पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 97.18 रुपये, डीजल 29 पैसे महंगा होकर 90.05 रुपये लीटर
- जयपुर- पेट्रोल 2 पैसे सस्ता होकर 108.43 रुपये, डीजल 2 पैसे सस्ता होकर 93.67 रुपये लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर
कैसे चेक करें अपने शहर के नए फ्यूल रेट्स-
तेल कंपनियां हर दिन ग्राहकों को घर बैठे केवल मोबाइल के जरिए फ्यूल के रेट्स चेक करने की सुविधा देती है. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक अपने शहर के नए दाम को चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें और इंडियन ऑयल के कस्टमर कीमतों को पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको कुछ ही मिनटों में नए रेट्स का पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Onion Prices: टमाटर के बाद अब प्याज की बारी, दाम काबू में रखने के लिए सरकार ने की तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)