(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel Rate: क्या आज सस्ते हुए पेट्रोल डीजल के दाम? जानें अपने शहर में ईंधन के दाम
Petrol Diesel Rate Today 19 September: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए हैं और क्या आपको पेट्रोल या डीजल के दाम पर कोई राहत मिली है? ये आप यहां जान सकते हैं.
Petrol Diesel Rate Today: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. ताजा रेट के मुताबिक आज भी देश के चार प्रमुख महानगरों मे पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लगातार 120 दिनों से प्रमुख मेट्रो शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले कई दिनों से उतार चढ़ाव देखा जा रहा है और आज इनके दाम बढ़त के साथ दिखाई दे रहे हैं. कच्चे तेल के आज के दाम ऊपरी दायरे में नजर आ रहे हैं.
कच्चे तेल के दाम
कच्चे तेल के दाम में आज तेजी नजर आ रही है और ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 92.34 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है. वहीं डबल्यूटीआई क्रूड के दाम 85.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं.
देश के चार प्रमुख महानगरों में फ्यूल के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद, पटना में घटे पेट्रोल के रिटेल दाम
आज एनसीआर में गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे सस्ता हुआ है और अब ये 96.26 रुपये प्रति लीटर पर तथा डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 89.45 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल डीजल के दाम घटे हैं जिसके तहत पेट्रोल 17 पैसे कम होकर 107.48 रुपये और डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 96.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
कुछ और शहरों में जानें पेट्रोल डीजल के रेट
गाजियाबाद में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति प्रति लीटर
इस तरह चेक करें अपनी शहर के पेट्रोल डीजल रेट-
अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करना चाहते हैं तो इसे आप SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. आपको पेट्रोल-डीजल का प्राइस पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें
PMGKAY Update: अगले 6 महीने के लिए बढ़ सकती है फ्री राशन योजना? देखें सरकार पर कितना पड़ेगा बोझ
Demat Account: 30 सितंबर तक ये जरूरी काम पूरा करें, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका डीमैट अकाउंट