Petrol Diesel Price in 2 November 2022: लंबे वक्त से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन आज प्राइस में तेजी दर्ज की गई है. अब इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या पेट्रोल-डीजल के प्राइस में आज तेजी दर्ज की गई है.


आज देश के चार महानगरों यानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. यह अपने पुराने प्राइस पर बने हुए हैं. ध्यान देने वाला बात ये है कि पेट्रोल-डीजल के प्राइस पिछले 5 महीने में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं.


महानगरों में पेट्रोल-डीजल के प्राइस-



  • दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर


जानें आज के कच्चे तेल की कीमतों के बारे में-
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उठापटक का दौर जारी है. आज लंबी अवधि की लगातार गिरावट के बाद क्रूड ऑयल के प्राइस में बढ़ोतरी देखी गई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में इजाफे के बाद यह 89.13 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 95.27 डॉलर प्रति बैरल पर है.


जानें अन्य बड़े शहरों का हाल-



  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये,  डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

  • नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये,  डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये, डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये,  डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

  • गुरुग्राम में 97.18 रुपये,  डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये,  डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये,  डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

  • तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये, डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर


अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को इस तरह करें चेक-
अगर आप बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


PM Kisan Scheme: पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर! नहीं मिले योजना के पैसे तो इस तरह चेक करें स्टेटस