Petrol Diesel Rate Today 21 October: देश में आज पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol Diesel Rate) जारी कर दिए गए हैं. देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के दाम में कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. त्योहारी सीजन में कल धनतेरस का त्योहार है और रविवार को छोटी दीवाली का पर्व मनाया जाएगा पर इस बार पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई कटौती ना होने से लोगों को राहत नही मिल पा रही है.
कच्चे तेल के दाम आज कहां पर हैं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में अधिक बदलाव नहीं देखा गया है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 92.40 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बिक रहा है. इसके अलावा डबल्यूटीआई क्रूड 85.98 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर मिल रहा है.
इन शहरों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
सरकारी तेल कंपनियों ने आज उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम 28 पैसे घटाकर 96.64 रुपये और डीजल के दाम 26 पैसे घटाकर 89.82 रुपये प्रति लीटर कर दिए है.
यूपी की ही राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 13 पैसे घटकर 96.44 रुपये प्रति लीटर पर आ गए और डीजल के दाम 12 पैसे घटकर 89.64 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं.
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता हुआ है जिससे लोगों को राहत मिली है. पेट्रोल 35 पैसे घटकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
इस शहर में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे महंगा हो गया है, यहां पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
जानें चार महानगरों के पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये, डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इस तरह चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस-
अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
EPFO Payroll Data: ईपीएफओ ने अगस्त में 16.94 लाख सदस्य जोड़ें, इस साल महिलाओं की बढ़ी संख्या