Petrol Diesel Rate Today 22 December 2022: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इसका असर देश में ईंधन के दाम पर कैसा पड़ रहा है, ये जानने के लिए आज के पेट्रोल डीजल के रेट जानने होंगे. हर दिन सुबह 6 बजे देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ताजा पेट्रोल-डीजल प्राइस जारी करती है. भारत में लंबे वक्त से पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कच्चे तेल के क्या हैं दाम
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उछाल देखा जा रहा है और इसके आधार पर ब्रेंट क्रूड के रेट 82 डॉलर के पार चले गए हैं. आज ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82.54 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है. WTI क्रूड भी 80 डॉलर प्रति बैरल के नजदीक आ रहा है और इसके रेट 78.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं.
क्या हैं आज महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
देश की राजधानी दिल्ली सहित चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है और ये कल के ही रेट पर स्थिर बने हुए हैं.
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कैसे चेक करें घर बैठे पेट्रोल डीजल के रेट
आप भी घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट जान सकते हैं. इसके लिए एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. इसके बाद कंपनी इस शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस की जानकारी SMS के जरिए भेज देगी.
ये भी पढ़ें