Petrol Diesel Price in 24 September 2022: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों में क्रूड ऑयल (Crude Oil Prices) की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई हैं. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही हैं कि इसका असर पेट्रोल और डीजल के प्राइस पर भी दिखेगा.
आज सुबह 6 बजे देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने अपने लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिए हैं. कच्चे तेल की के प्राइस में गिरावट के बाद भी शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कमी नहीं की गई है. पिछले 4 महीने से देश में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में कमी नहीं हुई. ऐसे में फिलहाल आपको पुराने रेट पर ही पेट्रोल-डीजल मिलेगी. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर और डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का प्राइस-
- मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये, डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में 97.18 रुपये, डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये, डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये, डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये, डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये, डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये, डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड ऑयल का प्राइस 86.15 डॉलर प्रति बैरल है. डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. पिछले एक हफ्तों में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. ध्यान देने वाली बात ये हा कि फरवरी के महीने में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कच्चे तेल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. ऐसे में अब इसके प्राइस में भारी कमी देखी जा रही है.
अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस इस तरह करें चेक-
अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें.वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-