Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत हुई कम, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट्स
Petrol Diesel Rate: आज भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है.
![Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत हुई कम, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट्स Petrol Diesel Rate Today 25 April crude oil price decreases petrol diesel price changes in Chennai Noida Gurugram know details Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत हुई कम, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/e38ca42defd4b2c1b1b75e67cd6228a51682384909996279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price on 25 April 2023: भारत में प्रतिदिन के हिसाब से पेट्रोल-डीजल कीमत (Petrol Diesel Price) जारी की जाती है. आज की बात करें तो 25 अप्रैल, 2023 को मंगलवार के दिन पेट्रोल-डीजल के दाम कई शहरों में बदल गए हैं. देश के चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल की दाम बदल गए हैं चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपये और 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल कीमत के बारे में जानें-
मंगलवार को कच्चे तेल की दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है और यह 78.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की दाम में 0.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 82.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ऐसे कच्चे तेल दाम में कटौती के बाद कई शहरों में कीमत कम हुई है, मगर कुछ में बढ़ भी गई है. आइए जानते हैं इन शहरों के बारे में-
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-
- नोएडा- पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपये, डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है.
- गुरुग्राम- पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 96.85 रुपये , डीजल 3 पैसे सस्ता होकर 89.73 रुपये लीटर बिक रहा है.
- जयपुर- पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 108.54 रुपये, डीजल 5 पैसे महंगा होकर 93.77 रुपये लीटर बिक रहा है.
- लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
हर दिन चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम-
भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम आप केवल एमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों को यह सुविधा देती हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के नए दाम चेक करना चाहते हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट्स पता चल जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)