Petrol Diesel Rate Today 25 Decmber 2021: आज 25 दिसंबर यानी क्रिसमस (Christmas) के दिन अगर आप बाहर जाकर किसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOCL ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं किया. लिहाजा आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम न घटेंगे-न बढ़ेंगे.


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम देखें तो इसमें तेजी देखने को मिलेगी. नायमैक्स क्रूड 1 फीसदी की उछाल के साथ 73.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. आज क्रिसमस के चलते दुनियाभर में छुट्टी है और कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का फैलाव बढ़ने के चलते प्रतिबंधों का नया दौर चल पड़ा है जिसके बाद पेट्रोल-डीजल और कच्चे तेल की मांग पर भी निगेटिव असर देखा जा सकता है.


जानें दिल्ली-मुंबई-कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली में पेट्रोल  की कीमत 95.41 रुपये और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर हैं. मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये लीटर के रेटपर मिलेगा. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर के रेट पर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिलेगा.


दिल्ली के आसपास के शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
नोएडा में पेट्रोल 95.48 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.99 रुपये प्रति लीटर 
गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर पर
मेरठ में पेट्रोल 95.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.68 रुपये प्रति लीटर


यूपी, एमपी समेत बड़े राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल और डीजल के दाम
लखनऊ– पेट्रोल 9 5.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.79 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 106.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.73 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 107.15  रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.78 रुपये प्रति लीटर


SMS के जरिए चेक करें पेट्रोल और डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. 
इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं.
एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. 
बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.