Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में हुआ इजाफा, गुरुग्राम, नोएडा जैसे शहरों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें
Petrol Diesel Rate: बुधवार के दिन भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त दर्ज की जा रही है. कच्चे तेल की कीमत में भी आज इजाफा दर्ज किया जा रहा है, यहां जानें सारे रेट्स.
![Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में हुआ इजाफा, गुरुग्राम, नोएडा जैसे शहरों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें Petrol Diesel Rate Today 26 April crude oil price decreases check fuel price of Noida Gurugram Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में हुआ इजाफा, गुरुग्राम, नोएडा जैसे शहरों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/68977c804c1db17c2ce62993b6445ed41682471791189279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price on 26 April 2023: देश में हर दिन सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) को जारी करती हैं. यह रेट्स अलग-अलग शहरों और राज्यों के हिसाब से जारी किए जाते हैं. आज यानी 26 अप्रैल, 2023 की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम कई शहरों में बढ़ गए हैं, लेकिन चार महानगरों में से एक यानी चेन्नई में कीमत में गिरावट देखी जा रही है. चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं बाकी महानगर जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में दाम स्थिर बने हुए हैं.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
क्या है कच्चे तेल का हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो उसमें आज इजाफा दर्ज किया (Crude Oil Price) जा रहा है. बुधवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 0.32 फीसदी की बढ़त के बाद यह 81.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमत की बात करें तो यह 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 77.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
अन्य शहरों में क्या है फ्यूल रेट्स-
- अहमदाबाद- पेट्रोल 2 पैसे सस्ता होकर 96.40 रुपये और डीजल 3 पैसे सस्ता होकर 92.14 रुपये लीटर बिक रहा है.
- देहरादून- पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 95.17 रुपये और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 90.16 रुपये लीटर बिक रहा है.
- नोएडा- पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 96.65 रुपये और डीजल 7 पैसे महंगा होकर 89.82 रुपये बिक रहा है.
- गुरुग्राम- पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपये लीटर बिक रहा है.
- जयपुर- पेट्रोल 56 पैसे महंगा होकर 109.10 रुपये लीटर और डीजल 51 पैसे महंगा होकर 94.28 रुपये लीटर बिक रहा है.
शहरों के हिसाब से चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम-
सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम शहर के हिसाब से केवल मोबाइल पर चेक करने की सुविधा देती हैं. अगर आप चाहें तो इसे घर बैठे चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के नए दाम चेक करना चाहते हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट्स पता चल जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)