Petrol Diesel Rate Today 27 December: साल 2022 के आखिरी हफ्ते में आने के बाद अब सभी की नजरें नए साल के आगमन पर लगी हुई हैं. आज 27 दिसंबर को देश में पेट्रोल और डीजल के रेट भी बदल गए हैं और सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अपने-अपने फ्यूल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. जानते हैं आपके शहर में कितना महंगा या सस्ता हुआ है पेट्रोल-डीजल.
कच्चे तेल के दाम उछले-क्या देश में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
कच्चे तेल के दाम के आधार पर क्या आज देश में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है, अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आपको पहले आज के पेट्रोल-डीजल के रेट जानने होंगे.
कच्चे तेल के आज के दाम
कच्चे तेल के आज के दाम देखें तो ये उछाल के साथ बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड फिर 85 डॉलर प्रति बैरल के नजदीक जा रहा है और आज 83.92 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है. डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 80 डॉलर से ऊपर आ चुका है और 80.42 डॉलर प्रति बैरल के रेट से ऊपर है.
देश के चार प्रमुख महानगरों में आज कितने हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
अपने शहर के ताजा पेट्रोल-डीजल के रेट्स करें पता
सरकारी तेल कंपनियां अपने कस्टमर्स को शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल रेट को चेक करने की परमिशन केवल SMS के सहारे देती हैं. अगर आप अपने शहर का पेट्रोल-डीजल रेट चेक करना चाहते हैं तो SMS के जरिये चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें. इसके बाद आपको कंपनी उस शहर के नए पेट्रोल डीजल के रेट एसएमएस के जरिये मोबाइल नंबर पर भेज देगी.
ये भी पढ़ें