Petrol Diesel Price 27 February 2023: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच तेल कंपनियों ने आज यानी 27 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिया है. भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किए जाते हैं. सोमवार के दिन भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुए हैं. कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल डीजल के रेट सस्ते हुए हैं.
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए नए रेट के मुताबिक, यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये लीटर पर बिक रहा है. वहीं डीजल 20 पैसे टूटकर 89.76 रुपये लीटर है. इसी तरह गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे बढ़े हैं, जिसके बाद ये 96.5 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
यूपी में भी महंगे हुए पेट्रोल डीजल के रेट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 पैसे पेट्रोल के दाम बढ़े हैं और अब यहां पर एक लीटर पेट्रोल 96.47 रुपये पर बिक रहा है. वहीं बिहार की बात करें तो राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे गिरा है और यहां पर एक लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये में बिक करा है, जबकि डीजल 82 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर हो चुका है. दूसरी ओर देश के महानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
अपने शहर में ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के प्राइस
भारत के हर राज्य और शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत अलग-अलग है और ये दाम हर दिन तय किए जाते हैं. ऐसे में कोई भी ग्राहक घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से कीमत चेक कर सकता है. एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज सकते हैं. इसके बाद आपको अपने शहर के पेट्रोल डीजल के रेट्स की जानकारी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें