Petrol Diesel Price on 28 March 2023: भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है. पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) मुख्य रूप से कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं. पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में भारी उठापटक देखने को मिल रहा हैं. मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.12 फीसदी की मामूली बढ़त के बाद यह 72.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.


वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की बात करें तो इसमें 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 78.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. क्रूड ऑयल की कीमतों में उठापटक का असर आज पेट्रोल-डीजल के दाम पर दिख रहा है. मेट्रो शहरों में से एक चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 09 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपये और 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में दाम स्थिर बने हुए हैं.


पेट्रोल-डीजल के दाम इन शहरों में बदलें-


दिल्ली से सटे नोएडा के इलाके में पेट्रोल 9 पैसे महंगा और डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 96.67 रुपये और 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 4 पैसे और डीजल 4 पैसे महंगा होकर 96.97 रुपये और 89.80 रुपये लीटर मिल रहा है. जयपुर में पेट्रोल 68 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 109.46 रुपये और 93.99 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं पटना में पेट्रोल 50 पैसे सस्ता और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 107.62 रुपये और 94.86 रुपये लीटर बिक रहा है. रांची में पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 100.68 रुपये और 94.96 रुपये लीटर बिक रहा है.


चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-



  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये,  डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर


किस तरह चेक करें अपने शहर का नया पेट्रोल-डीजल का दाम-


ग्राहक घर बैठे केवल एक SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल -डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको कुछ ही मिनटों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें-


ITR E-Verification: मिला है ई-वेरिफिकेशन नोटिस तो तत्काल कर लें ये काम, वर्ना हो जाएगी कार्रवाई