Petrol Diesel Price on 3rd April 2023: देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) को सुबह 6 बजे जारी किया जाता है. यह दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price Today) के आधार पर तय होते हैं. आज की बात करें तो सोमवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि सऊदी अरब (Saudi Arab), ईरान समेत कुल एक दर्जन से अधिक तेल का प्रोडक्शन करने वाले देशों ने मई के महीने से अपने तेल के उत्पादन में कमी करने का फैसला किया है. इस निर्णय के बाद ही कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है.


कितना महंगा हुआ कच्चा तेल-


सोमवार को बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमतों में इस समय 6.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 80.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमतों में भी 6.22 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किया गया है और यह 84.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इस बढ़त के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आज भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त दर्ज की गई.


कैसे हैं भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम


देश के तीन मेन महानगरों दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 10 पैसे और 9 पैसे की गिरावट के बाद 102.63 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.


चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-



  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24  रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये,  डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


किन शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ बदलाव-


नोएडा में पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 97.00 रुपये और 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 12 पैसे और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 96.89 रुपये और 89.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. एमपी के ग्वालियर में पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 108.58 और 93.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 108.31 रुपये और 93.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 96.47  रुपये और 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.


अपने शहर का पेट्रोल-डीजल के दाम इस तरह करें चेक


भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं. यह कीमतें आप केवल SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल -डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. फिर कुछ ही मिनटों में आपको नई कीमतें SMS के जरिए प्राप्त हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Avalon Tech IPO: कल खुल रहा इस वित्त वर्ष का पहला आईपीओ, एंकर इंवेस्टर्स ने खरीदे 389 करोड़ के शेयर्स