Petrol Diesel Price in 3 November 2022: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उठापटक का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में क्रूड ऑयल के प्राइस में बढ़ोतरी देखी गई है और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Prices) में बढ़ोतरी के बाद यह 89.09 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 95.36 डॉलर प्रति बैरल पर है.


ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठाता है कि क्या अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठापटक के बाद क्या इसका असर भारत पर पड़ा है. देश में लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग स्थिर स्थिति में हैं, लेकिन यूपी और बिहार जैसे राज्यों के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस में कमी देखी गई है.


यूपी और बिहार के शहरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस-
वहींनोएडा (Petrol Prices in Noida) में फ्यूल प्राइस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नोएडा में पेट्रोल के प्राइस में 35 बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल रे प्राइस में 13 पैसे की गिरावट के 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के प्राइस में 12 पैसे की कमी के बाद यह 89.64 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल के भाव में 56 पैसे की कीमत और डीजल के प्राइस में 52 पैसे की कमी दर्ज की गई है. इसके बाद यह दोनों 107.24 और 94.64 प्रति लीटर बिक रहा है.


महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-



  • दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर


अपने शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने का आसान तरीका-
आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल तेल भरवाने से पहले अपने शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल SMS करना होगा. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


RBI MPC Meeting Today: हमारी महंगाई दर पर 'अर्जुन' की तरह नजर रखने की कोशिश- शक्तिकांत दास