Petrol Diesel Price: आज क्रूड ऑयल की कीमतों में दर्ज की गई गिरावट, क्या आम लोगों के लिए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल?
Petrol Diesel Price: देश की सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जारी करती हैं. यह भाव कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है.
Petrol Diesel Price on 30 December 2022: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) में बढ़त दर्ज की गई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड के भाव में 0.28 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है और यह 78.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के भाव में 1.20 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है और यह 82.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या आज यानी 30 दिसंबर, 2022 को पेट्रोल-डीजल के प्राइस में किसी तरह का बदलाव हुआ है या नहीं.
आज नहीं हुआ किसी तरह का बदलाव
देश की सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे देश के प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के ताजा के ताजा रेट्स जारी करती हैं. यह भाव इंटरनेशनल मार्केट की कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि आज के दिन देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले देश में 21 मई के बाद पेट्रोल-डीजल के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. 21 मई को आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के प्राइस में 8 रुपये प्रति लीटर और 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. इसके बाद से इसके भाव में देश में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.
आइए जानते है चार महानगरों में कितने में मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल-डीजल-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव-
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये, डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.83 रुपये, डीजल 89.71रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये, डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का भाव चेक करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप
तेल कंपनियां ग्राहकों को SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक (How to Check Petrol Diesel Price) करने की सुविधा देती है. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर नए भाव चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें.इसके बाद तेल कंपनियां ग्राहकों को मैसेज के जरिए उनके शहर का पेट्रोल-डीजल भाव भेज देंगी.
ये भी पढ़ें-
RBI News: अगर सब्सिडी पर नहीं लगाई लगाम, तो थम सकते हैं विकास के पहिए, जानिए क्या है रिपोर्ट