(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel Price: गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले आज पेट्रोल और डीजल के दाम जानें
Petrol Diesel Rate Today 3rd June 2022: आज शनिवार के दिन आप घर से निकलने से पहले जान लें कि पेट्रोल और डीजल के भाव क्या हैं.
Petrol Diesel Price: गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले आज पेट्रोल और डीजल के दाम जानें Petrol Diesel Rate: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. आज दिल्ली, मुंबई समेत सभी शहरों में कल के भाव पर ही पेट्रोल और डीजल के रेट बने हुए हैं. तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.
आज कच्चे तेल के दाम में उबाल
आज कच्चे तेल के दाम बेहद बढ़े हुए हैं और 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गए हैं. आज डब्ल्यूटीआई क्रूड के रेट 2 डॉलर या 1.71 फीसदी की उछाल के साथ 118.9 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. वहीं ब्रेंट क्रूड के भाव 2.11 डॉलर या 1.79 फीसदी की उछाल के साथ 119.8 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं.
जानें देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट क्या हैं
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये
मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76
NCR में पेट्रोल और डीजल के दाम (प्रति लीटर)
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये
गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये
आप भी घर बैठे पता करें पेट्रोल डीजल के रेट
घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट चेक करने के लिए आपको मोबाइल से एक SMS करना होगा जिसके बाद एसएमएस के जरिए आपको पेट्रोल डीजल के रेट मिल जाएंगे. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भाव पता कर सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजें. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल डीजल के रेट पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें