Petrol Diesel Price Today 4 July 2022: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. लगभग डेढ़ महीना होने वाला है जब पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज लगातार 43वां दिन है जब देश में पेट्रोल डीजल ईंधन के दाम यथावत हैं. 


कच्चा तेल किस भाव पर है
आज कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है और डबल्यूटीआई क्रूड 0.53 डॉलर की गिरावट के साथ 107.9 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं ब्रेंट क्रूड 0.52 डॉलर की गिरावट के साथ 111.1 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. दोनों ही क्रूड ऑयल में करीब आधा फीसदी की गिरावट है. 


प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम 


दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये
मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये 
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 


प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल डीजल के रेट


लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर


पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर


नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर


गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर


चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर


बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर


तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर


पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर


हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर


भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर


जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर


पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स इस तरह जान सकते हैं
आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर, आपको मुंबई के फ्यूल के रेट जानने हैं, तो आप RSP स्पेस 108412 (मुंबई का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा, जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.