Petrol Diesel Rate: एनसीआर के इन शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, आपके शहर में क्या सस्ता हुआ फ्यूल-जानें
Petrol Diesel Rate: पेट्रोल और डीजल के दाम आज कुछ शहरों में बदले हैं और खासतौर पर एनसीआर के कई शहरों में रेट घटे हैं. जानिए आपको कितना सस्ता मिलेगा आज पेट्रोल और डीजल.
Petrol Diesel Rate: देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Rate) के दाम इस समय स्थिर बने हुए हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. कच्चे तेल के दाम में तेजी से क्या देश में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं, ये आपको यहां पता चल जाएगा.
कच्चे तेल के दाम आज किस भाव पर हैं
ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के दाम देखें तो ये मजबूती के साथ ही दिखाई दे रहे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल के पास आ गया है और 80.99 डॉलर के रेट पर पर बना हुआ है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 74.40 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है. हालांकि कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है पर देश में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कुछ शहरों में बदलाव देखा जा रहा है.
चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.25 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
NCR में आज पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज पेट्रोल के दाम में आज 13 पैसे की गिरावट देखी गई है और ये 96.79 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 89.96 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है.
गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल और डीजल के दाम आज 29-29 पैसे सस्ते हुए हैं. गुरुग्राम में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये प्रति लीटर, डीजल भी 89.76 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है.
गाजियाबाद में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं है और यहां पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है.
जानें अन्य शहरों के पेट्रोल-डीजल के भाव
बंग्लुरूः पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
हैदराबादः पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर, डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
लखनऊः पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
पटनाः पेट्रोल 107.65 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.42 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयरः पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर, डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
अलग-अलग शहरों का पेट्रोल-डीजल प्राइस ऐसे करें चेक
भारत में हर दिन तेल कंपनियां सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी करती हैं. इसे आप एक SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद तेल कंपनी अपने ग्राहक को उस शहर का नया प्राइस SMS के जरिए भेज देगी.
ये भी पढ़ें
Auto Sales: नए साल में पैसेंजर व्हीकल ने मचाई धूम, जनवरी में ऑटो कंपनियों ने बेची 18 लाख नई गाड़ियां