Petrol Diesel Rate Today 7 October: देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने तेल के नए दाम जारी कर दिए हैं. इसके बाद आज चार प्रमुख मेट्रो शहरों में तो पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate) के दाम स्थिर हैं. हालांकि कुछ राज्यों में आंतरिक कारणों से पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखा गया है.
कच्चे तेल के दाम में तेजी
कच्चे तेल के दाम में तेजी दर्ज की जा रही है और ये 95 डॉलर के करीब आ गया है. आज ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 94.46 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है और डबल्यूटीआई क्रूड 88.57 डॉलर के रेट पर बना हुआ है. तेल उत्पादक और निर्यातक देशों के संगठन ओपेक+ की ओर से कच्चे तेल का उत्पादन घटाने का फैसला कर लिया गया है जिसके बाद ग्लोबल क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने लगे हैं.
जानें चार महानगरों के पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये, डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन बड़े शहरों के पेट्रोल डीजल रेट भी जानें
नोएडा-पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद- 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ-पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर
अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें