Petrol Diesel Rate Today 14 October 2022: देश में पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) पर राहत मिलने की उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही है. आज भी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) ने सुबह पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं और इनमें किसी तरह की कटौती नहीं की है. देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव जस के तस हैं.


कच्चे तेल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Prices) में आज गिरावट देखी जा रही है और ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 95 डॉलर के नीचे चला गया है. आज के दाम देखें तो ब्रेंट क्रूड गिरावट के बाद 94.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, वहीं डबल्यूटीआई क्रूड 88.89 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है.


जानें चार महानगरों के पेट्रोल-डीजल के रेट



  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये,  डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


NCR के इन बड़े शहरों के पेट्रोल डीजल रेट भी जानें
नोएडा-पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर 
गाजियाबाद- 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर 


इस तरह चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस-


अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.


सितंबर में कम रही देश में ईंधन की मांग
बीते महीने यानी सितंबर में देश में ईंधन की मांग नवंबर 2021 के बाद सबसे कम रही. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. अगस्‍त के मुकाबले सितंबर में ईंधन की कुल मासिक मांग में 3.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, सितंबर 2021 की तुलना में  ईंधन की मांग 8.1 प्रतिशत अधिक रही है. हाल ही में आए आंकड़ों से ये जानकारी मिली है.


ये भी पढ़ें


RBI Cancelled License: ये 8 संस्थाएं वित्तीय कंपनी के रूप में नहीं कर सकेंगी कारोबार, RBI से पंजीकरण रद्द