Petrol Diesel Rate Today 18 October: देश में पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है. आज सुबह जारी ताजा रेट में ये बिना किसी कटौती या बढ़ोतरी के दिखाई दे रहे हैं. आज भी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) ने सुबह पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं और इनमें किसी तरह की कटौती नहीं की है. देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. 


कच्चे तेल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Prices) आज सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं. ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर से नीचे चला गया है और आज 91.69 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है. इसके अलावा डबल्यूटीआई क्रूड 85.49 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है.


जानें चार महानगरों के पेट्रोल-डीजल के रेट



  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये,  डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


NCR के इन बड़े शहरों के पेट्रोल डीजल रेट भी जानें
नोएडा-पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर 
गाजियाबाद- 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर 


इस तरह चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस-


अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.


अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में अंतर क्यों
रोजाना सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के जरिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी की जाती हैं जो सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में मूल ईंधन के अलावा एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम में भारी इजाफा हो जाता है. अलग-अलग राज्यों में वैट (वैल्यू ऐडेड टैक्स) के चलते इनके दाम भी अलग-अलग होते हैं. 


ये भी पढ़ें


Wheat-Rice Price Increase: महंगाई से आम आदमी परेशान, पर खाद्य सचिव ने गेहूं, चावल की कीमतों में बढ़ोतरी को बताया सामान्य बात