Petrol-Diesel Price Today on 11 April 2022: पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesle) के दाम में आज आपको राहत मिली है और ये लगातार छठा दिन है जब देश के शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा नहीं किया गया है. इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी करती जा रहीं थी. 


कच्चे तेल के आज के दाम
वैश्विक मोर्चे पर आज क्रूड के दाम में गिरावट देखने को मिली है. कच्चे तेल के आज के दााम देखें तो नायमैक्स क्रूड 95.59 डॉलर प्रति बैरल पर है और ब्रेंट क्रूड के दाम 99.56 डॉलर प्रति बैरल पर बने हुए हैं. आज नायमैक्स क्रूड में 1.30 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखी जा रही है और ब्रेंट क्रूड में 1.08 डॉलर की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.


जानें देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल- 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. 
चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के कल के स्तर पर ही बरकरार है.


लगातार 6 दिन से स्थिर हैं दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 6 दिनों से स्थिर हैं और इसके चलते आम जनता को थोड़ी राहत मिली है. आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा किया गया था. 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के रेट में जो इजाफा किया गया था उसके चलते 15 दिनों के अंदर पेट्रोल-डीजल के रेट 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए थे.


घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट्स
आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट्स चेक कर सकते हैं. प्राइस चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर आज के लेटेस्ट प्राइस जान सकते हैं.


ये भी पढ़ें


जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय कंपनियों का शानदार प्रदर्शन, सौदे बढ़कर 13.3 अरब डॉलर रहे- रिपोर्ट


5G News: ट्राई का 5जी स्पेक्ट्रम के बेस प्राइस में 35 फीसदी कटौती का सुझाव, नीलामी पर सिफारिशें जारीं